भत्ता देने का वादा होगा पूरा

धर्मशाला— प्रदेश में हिमाचल यूनाइटेड यूथ मूवमेंट के सहयोग से बेरोजगारी समाप्त करने की दिशा में एक जबरदस्त आंदोलन आरंभ किया जाएगा। प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। ये शब्द परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देना कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल था। बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देना राजनीतिक मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक मुद्दा है। वह इस मुद्दे को लंबे समय से उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए शिक्षा के सिस्टम में भी परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ पैदा हुए मतभेदों को दूर कर लिया जाएगा। प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता देने का वादा पूरा हो जाएगा। उन्होंने फिर दोहराया कि बेरोजगारी के मुद्दे पर 25 मार्च को नगरोटा बगवां में एक विशाल युवा-महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल यूनाइटेड यूथ मूवमेंट के सहयोग से धर्मशाला में भी जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाए