‘मामला गड़बड़’ पर झूमे

पंचकूला— हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में 94.3 माई एफएम द्वारा आयोजित गुरूदास मान नाइट शो में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि एफएम के परिवार के लोगों को उनके 10 साल की सफल कामयाबी पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एफएम ने अच्छे कार्य करने की दिशा में अपनी बेहतर पहचान बनाई है और इसी खुशी में यह परिवार अपना 10वां साल सेलिब्रेट कर रहा है। उन्होंने कहा कि एफएम लोगों को मनोरंजन की दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब समाज के लोगों को संगीत का सुखमय वातावरण प्राप्त होता है तो उनके जीवन में सोने में सुहागा होता है और ये सब एफएम बड़े बेहतर ढंग से इस दिशा में अहम भूमिका भा रहा है।  इससे पूर्व राज्यपाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ की। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ उपायुक्त पंचकूला गौरी पराशर जोशी, डीसीपी अनिल धवनए अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्माए उपमंडल अधिकारी नागरिक जगदीप ढांडा सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जब पंजाबी गायक गुरूदास मान ने मंच पर शिरकत की तो दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर ताडि़यों की गडग़ड़ाहट ने उनका भव्य स्वागत किया। गुरुदास मान ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती, गणेश तथा वाहे गुरु के गुणगान से की। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में लंबी सिटी मार मित्रा , मामला गड़बड़ है, केड़ा केड़ा दुख दस्सां मैं पंजाब दा, फुल्ल मुरझाया पेया है पंजाब दा व अन्य पंजाबी एवं हरियाणवी गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी सुरुली आवाज की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियां बजाई और झूमझूम कर इस पंजाबी कलाकार के संगीतों का आनंद उठाया।