यात्री निवास का शिलान्यास

यमुनानगर में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल ने किया श्रीगणेश

यमुनानगर —  हरियाणा परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार व समाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने श्री गुरु रविदास मंदिर, डेरा बाबा लाल दास जी कपाल मोचन में रविवार को डा. भीम राव अंबेडकर यात्री निवास का शिलान्यास किया। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कपाल मोचन बिलासपुर में मानवता एवं धर्म के प्रतीक संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के 640वां प्रकाशोत्सव में पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने गुरु रविदास मंदिर भवन में यात्री निवास के निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कैशलैस योजना के तहत भीम ऐप डा. भीम राव अंबेडकर के नाम पर रखा है और उन्होंने प्रदेश में डा. भीम राव अंबेडकर आवास योजना शुरू की है, जिसके तहत प्रदेश के दो लाख परिवारों को आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सफाई कर्मचारियों के लिए हरियाणा सफ ाई कर्मचारी आयोग, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को वर्ष में दो जोड़ी वर्दी व एक जोड़ा जूता व 2000 रुपए बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री की सरहाना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी नौकरियों में अनुसूचित जाति वर्ग का बैकलॉग जल्द ही भरा जाएगा जिससे 40 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने गुरु रविदास मंदिर भवन में यात्री निवास के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस समारोह में जिला से हजारों की संख्या में टै्रक्टर ट्रालियों में भव्य मूर्तियों एवं झांकियों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर रेणु बाला, डा. सतपाल बहमनी, सुमन बहमनी, रतन सिंह,  तरुण सहोता, विनोद कुमार, रामपाल पाली,महेंद्र कुमार, अमरनाथ, फकीर चंद अटवाल,  ऋषि पाल, एडवोकेट गुरमुख सिंह सहित अन्य भाजपा नेता एवं समाज सेवक एवं सेविकाएं भी उपस्थित थे।