वरिष्ठ नागरिकों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

अंबाला— जिला में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण देने हेतु एल्मिको के सहयोग से नापतोल शिविर का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलने की छड़ीए एल्बो बैसाखी वॉकर, बैसाखी, कानों की मशीन, कृत्रिम दांत व व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस शिविर में यह अंग उपलब्ध करवाने के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त बतौर नोडल अधिकारी होंगे। वहीं, उप सिविल सर्जन अंबाला, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अंबाला  जिला समाज कल्याण अधिकारी अंबाला व लेखा अधिकारी कार्यालय उपायुक्त अंबाला सदस्य होंगे। यह जानकारी उपायुक्त अम्बाला देते हुए बताया कि यह नापतोल शिविर 27 फरवरी को नागरिक अस्तपाल अंबाला शहर में प्रातः 9 बजे होगा जिसमें नगर निगम अम्बाला शहर व खंड अंबाला द्वितीय के लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। इसी प्रकार 28 फरवरी को नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में यह शिविर लगाया जाएगा।