सऊदी में 27 भारतीय लापता

महाराष्ट्र एटीएस ने शुरू की जांच, सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले

नई दिल्ली— सऊदी अरब के जेद्दा शहर घूमने गए 27 भारतीय तीर्थयात्री लापता हो गए हैं। लापता होने की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र एटीएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये सभी तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे जो टूअर आपरेटर से 45 दिन का वीजा लेकर जेद्दा घूमने गए थे। बता दें कि तीर्थयात्रियों के गुम होने की जानकारी खुद टूअर आपरेटर ने एटीएस दी। उन्होंने कहा कि घूमने गए 27 तीर्थयात्री अभी तक जेद्दा स्थित होटल नहीं पहुंच सके हैं। एजेंट ने कहा कि सभी के पासपोर्ट भुवनेश्वर से जारी किए गए थे। वहीं इस मामले पर मुंबई के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई के डोंगरी से एक एजेंट ने फोन कर बताया कि उसे कोलकाता के एजेंट ने फोन कर बताया कि जेद्दा घूमने निकले 27 तीर्थयात्री तीन दिन बीत जाने के बाद भी होटल नहीं पहुंचे। अधिकारी बताया कि उन्होंने एजेंट से कहा कि वह लापता हुए 27 तीर्थयात्रियों से जुड़ी शिकायत मुंबई पुलिस में दर्ज कराए, लेकिन उसके बाद से वह एजेंट अभी तक नहीं आया। वहीं इस मामले को लेकर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोंगरी स्थित एजेंट के जरिए ही पूर्व में पश्चिम एशिया गया एक शख्य लापता हो गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से दो लोग बगदाद तीर्थ यात्रा पर गए थे और वह लापता हो गए। गौरतलब है कि एक ऐसा ही मामला 2014 में सामने आया था जब मुंबई के कल्याण इलाके के चार लोग बगदाद यात्रा पर गए और फिर लापता हो गए। बाद में वे सभी लोग बगदाद से सीरिया जा पहुंचे और आईएस में शामिल हो गए।