सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र से एंट्री

बजट सत्र के लिए अध्यक्ष बुटेल ने लिया तैयारियों का जायजा

शिमला – बजट सत्र के लिए पुख्ता तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम होंगे। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित महत्त्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र आवेदन पर ही प्रवेश दिया जाएगा। ई-विधान प्रणाली के तहत विधानसभा सचिवालय इसे मुद्रित करेगी। सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र की जांच हेतु पुलिस द्वारा कम्पयूटरीकृत जांच केंद्र मुख्य द्वारों पर स्थापित किए जाएंगे। प्रेस संवाददाताओं की सुविधा एवं सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रेस संवाददाताओं का प्रवेश यथावत गेट नंबर तीन, चार, पांच व छह से ही रखा जाए। सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी पहचान पत्र प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि कोई भी सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी व अन्य पास धारक अपना शासकीय पास किसी अन्य को स्थानांतरित नहीं करेगा, अन्यथा कानूनी कारवाई अमल में लाई जा सकती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान सभा परिसर की मुख्य पार्किंग में केवल मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिवों एवं प्रशासनिक सचिवों के वाहनों को ही पार्किंग करने की अनुमति प्रदान की जाएगी। पे्रस संवाददाताओं तथा विधान सभा के अधिकारियों/कर्मचारियों को कनैडी चौक तथा महालेखाकार कार्यालय के बीच मालरोड पर चिन्हित स्थानों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।  बैठक में अतुल वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, सुंदर सिंह वर्मा सचिव विधानसभा, जहूर हैदर जैदी पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिण रेंज, डीडब्लयू नेगी, पुलिस अधीक्षक, जिला शिमला, समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

सदन में अदालती मामले न उठाएं

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि बजट सत्र बेहतर तरीके से चल सकेगा। कोई भी सदस्य सदन में अदालती मामलों को न उठाए, जिसकी इजाजत नहीं दी जाएगी।