सूरजकुंड मेले में राज्यपाल देवव्रत

शिमला — राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि मेले व त्योहार आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ कलाकारों को बेहतर मंच भी प्रदान करते हैं। राज्यपाल रविवार को हरियाणा के सूरजकुंड में 31वें अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले के अवसर पर बोल रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि सूरजकुंड मेला एक विश्व प्रसिद्ध कला एवं हस्तशिल्प मेला है। इसे विश्व का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला घोषित किया गया है। इससे पूर्व राज्यपाल ने विभिन्न स्टालों का दौरा किया तथा कलाकृतियों में गहरी रुचि दिखाई। एससीएस वीएस कुंडू ने इस अवसर पर राज्यपाल का स्वागत किया।