सोलन की होनहार छात्राएं फाइनल में

सोलन   — मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कालेज आफ नर्सिंग सोलन की आठ छात्राओं के डांस ग्रुप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।  इस कालेज की छात्राओं ने डीडी पंजाबी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ के फाइनल में  जगह बनाई है। इन छात्राओं ने पांच अलग-अलग राउंड पार कर देशभर के डांस ग्रुप को मात दी है। यह शो डीडी पंजाबी पर हर बुधवार सायं 6ः30 बजे प्रसारित हो रहा है। प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राएं शिवानी, वैशाली, आरती, नेहा, नीतिका, प्रियंका, शालिनी व अनीता जौहर दिखा रही हैं। छात्राओं  ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पहला रांउड फरवरी 2016 में और दूसरा राउंड मार्च 2016 में सोलन में पास किया था। तीसरा टीवी राउंड शिमला में हुआ, जबकि चौथा राउंड पंचकूला व प्री-फाइनल राउंड जीरकपुर में संपन्न हुआ।  इसके बाद छात्राएं  फाइनल राउंड में प्रवेश कर चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में  पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के कई ग्रुप शामिल हुए। मुरारी लाल नर्सिंग कालेज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता, कालेज निदेशक निमित गुप्ता व प्रिंसीपल शशि शर्मा ने छात्राओं को फाइनल राउंड में पहुंचने पर बधाई दी है।