स्मार्ट हिल टाउन का रास्ता खुला

हिमाचल के पहले आधुनिक शहर को सिंगापुर सरकार के साथ एमओयू साइन, जाठिया देवी में 450 बीघा भूमि पर होगा निर्माण

शिमला— हिमुडा ने सोमवार को सिंगापुर में सिंगापुर सरकार के साथ शिमला के नजदीक जाठिया देवी में स्मार्ट हिल टाउन के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस इस्वार्न, हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, सिंगापुर गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ और हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हुए। हिमुडा के मुख्य अभियंता उमेश शर्मा तथा सिंगापुर कारपोरेशन एंटरप्राइजेज के निदेशक केविन चोंग ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सिंगापुर के सांसद डा. लीबी वाह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। हिमाचल सरकार ने जाठिया देवी के समीप जहां 450 बीघा भूमि उपलब्ध है, पर पहला ‘स्मार्ट हिल टाउन’ बनाने के लिए सिंगापुर सरकार के साथ एमओयू साइन किया है। सिंगापुर सरकार ने इस प्रस्ताव पर 2500 करोड़ रुपए निवेश करने के लिए सहमति दी है। स्मार्ट हिल टाउन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नवयोजित योजना से आबादी को एक जगह पर रोकने तथा संतुलित ढंग से वितरित किया जा सके। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि स्मार्ट हिल टाउन में आतिथ्य, स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना में विशेष आर्थिक क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, समावेशी बस्तियां, मनोरंजक क्षेत्र, सम्मेलन केंद्र, पार्क व शॉपिंग मॉल होंगे। यह पहला मौका है कि प्रदेश में इस तरह की बड़ी कवायद सिरे चढ़ने जा रही है। वरना इससे पहले मंडी, कांगड़ा, शिमला, यहां तक कि बिलासपुर व सोलन में भी नए शहर बसाने की योजनाएं तो बनीं, मगर सिरे नहीं चढ़ीं। अब इसी वर्ष जाठिया देवी में राज्य सरकार इस बड़े प्रोजेक्ट का कार्य शुरू करने की तैयारी कर रही है। जाहिर तौर पर वीरभद्र सरकार की यह एक चुनावी वर्ष में बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।