हत्या का आरोपी रिमांड पर

यमुनानगर— थाना रादौर के गांव कांजनू के पास कुंडोवाला पुल के नीचे दो दिसंबर 2016 को गांव जयपुर के एक नौजवान लड़के सुमित की लाश मिली थी और उसके पास मोटरसाइकिल भी पड़ी थी, जिस बारे थाना रादौर में जांच-पड़ताल शुरू की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चार फरवरी 2017 को मृतक सुमित के पिता ने शक जताया था कि उनके लड़के की गौरव उर्फ  मुस्सी पुत्र जितेंद्र वासी अलाहर ने हत्या की है, जिस पर थाना रादौर में हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच का जिम्मा सीआईए स्टाफ.-वन को सौंपा। उन्होंने बताया कि गौरव डकैती के केस में पांच फरवरी 2017 को जेल भेज दिया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ  के एएसआई सुभाष चंद ने गौरव का प्रोडक्शन वारंट लेकर गौरव को 16 फरवरी 2017 को हत्या के मुकद्दमे में गिरफ्तार किया और पुलिस रिमांड पर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान गौरव ने बताया कि मृतक सुमित व उसने इकट्ठे बैठकर शराब पी थी और किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई। इसके बाद जब वे अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चला, तो कुंडोवाले पुल के पास मैंने सुमित की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी वजह से सुमित नीचे गिर गया और जैसे ही सुमित मोटरसाइकिल से नीचे गिरा तो मैने ईंटें मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गौरव को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।