हरियाणा में जेबीटी शिक्षक ऑनलाइन होंगे ट्रांसफर

चंडीगढ़— हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग ने पिछले सामान्य स्थानांतरणों के तहत अध्यापक स्थानांतरण नीति के अनुसार जेबीटी व मुख्य अध्यापकों, जिन्होंने अपनी इच्छा के जोन व विद्यालयों का चयन न करने के कारण या स्थानांतरण नहीं होने पर या उनको स्थानांतरण नीति अनुसार एनीवेयर की श्रेणी में स्थानांतरित किया गया है, के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में गुरुवार को विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन अध्यापकों को एनीवेयर की श्रेणी में स्थानांतरित किया गया है, उन अध्यापकों को आगामी किए जाने वाले ऑनलाईन स्थानांतरण में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित पत्र में यह बताया गया है कि कुछ अध्यापकों द्वारा स्थानांतरण के उपरांत अपना प्रोफाइल भरने व अप्रूव करवाने के कारण कुछ अध्यापक, जिनका स्थानांतरण उस अध्यापक द्वारा ग्रहित पद को खाली मानते हुए उस विद्यालय में हुआ था और वे अपने स्थानांतरित विद्यालय में कार्य ग्रहण नहीं कर पाए, जिन अध्यापकों द्वारा अपने पद नाम की बजाय अन्य पदनाम जैसे मुख्य शिक्षक द्वारा जेबीटी के विरुद्ध व जेबीटी द्वारा मुख्य शिक्षक के पद के विरुद्ध अपना प्रोफाइल अप्रूव करवाया गया है।