हर व्यक्ति में राष्ट्र भक्ति का भाव जगाना लक्ष्य

यमुनानगर— राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रांतीय महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का शानदार समापन गांव कलावड़ में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिवालिक शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष अरविंद कुमार उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान व तकनीकी संस्थान कलावड़  के चेयरमैन रविंद्र सिंह ने की। मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर क्षेत्र शारीरिक शिक्षण प्रमुख डा. सुरेंद्र पाल सिंह मौजूद थे।  इस अवसर पर स्वयं सेवकों के द्वारा योग, व्यायाम, शारीरिक, गीत व अन्य मन को छू लेने वाले सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रांत भर से आए विद्यार्थी स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए  सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि समाज के एक-एक व्यक्ति को जोडऩे और उनमें राष्ट्र भक्ति का भाव जगाने का कार्य संघ वर्षो से करता चला आ रहा है। संघ के किसी भी वर्ग या शिविर में सभी स्वयंसेवक एक साथ बैठ कर भोजन करते और वितरित करते है। यहां पर किसी भी आधार पर भेद भाव का कोई स्थान नही है। सब स्वयंसेवक है। इस प्रांतीय महाविद्यालय विद्यार्थी प्रांतीय शिक्षा वर्ग में  कुल 119 शिक्षार्थियों ने संघ व राष्ट्र कार्यों का प्रशिक्षण लिया। 16 शिक्षकों और 26 प्रबंधकों ने वर्ग को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन अवसर पर जिला संघ चालक मानसिंह,  जिला प्रचारक नरेश कुमार सहित संघ के विभिन्न विभागोंं के अधिकारीए स्वयं सेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।