10 से 24 मई तक कुल्लू लाहुल-स्पीति में

कुल्लू – तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा 10 से 24 मई तक कुल्लू व जिला लाहुल-स्पीति के दौरे पर रहेंगे। यह जानकरी विधायक रवि ठाकुर ने दी। दस मई को कुल्लू के काइस धाग्पो शैडरूपलिंग गोंपा आएंगे। वह यहां अनुयायियों से मिलकर उन्हें दीर्घायु का अभिषेक देंगे। इसके बाद 11 मई को मनाली हिमालय बौद्ध गोंपा जाएंगे। 12 मई को जिला लाहुल-स्पीति के जिस्पा के लिए रवाना होंगे। जहां वह जिस्पा में 12 से 15 तक रुकेंगे। 16 व 17 फरवरी को त्रिलोकनाथ मंदिर व उदयपुर मृकुला माता मंदिर जाएंगे। जहां से धर्मगुरु 18, 19 व 20 को ढांखर बौद्ध मठ के लिए रवाना होंगे। 21 को ताबो बौद्ध मठ, जहां से 21 से 24 मई तक किन्नौर व पू का दौरा करेंगे। वर्ष 2010 के बाद दलाईलामा जिला कुल्लू व लाहुल-स्पीति का दौरा करने जा रहे हैं। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि धर्मगुरु दलाई लामा को हर सुविधा मिले, इसे लेकर मुख्यमंत्री से हेलिकॉप्टर की भी मांग की है।