19 को मनाएंगे बलिदान दिवस

चंडीगढ़ — हरियाणा में शिक्षा संस्थानों एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के आज 18 दिन हो गए। आंदोलन कर रहे जाटों ने 19 फरवरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाने की भी घोषणा की है। आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है। हालांकि जाट नेताओं ने मांगें पूरी न किए जाने पर 19 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की धमकी दी है। अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग करने के साथ-साथ जाट पिछले वर्ष हुए आंदोलन के दौरान जेल भेजे गए समुदाय के सदस्यों की रिहाई, उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के निकटतम परिजन तथा घायलों को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।