20 डाक्टर 24 घंटे करेंगे शुगर के मरीजों की सेवा

धर्मशाला    – हिमाचल के 20 वरिष्ठ डाक्टरों ने शुगर के इलाज व इससे बचाव के लिए नई पहल शुरू की है। डाक्टरों की टीम ने हिमाचल डायबिटीज सोसायटी का गठन कर लोगों को घरद्वार निःशुल्क व बेहतर सुविधाएं देने का अनोखा प्रयास किया है। डाक्टरों की यह टीम मरीजों का निःशुल्क चैकअप करने के अलावा उन्हें हेल्पलाइन नंबर जारी कर 24 घंटे सुविधा प्रदान करेगी। इसके लिए बाकायदा व्हाट्सऐप नंबर 7018784841 भी जारी किया है। इस नंबर पर फोन के अलावा व्हाट्सऐप करके भी अपनी समस्या कभी भी बताई जा सकती है। सोसायटी ने डायबिटीज के इलाज में होने वाले नए आविष्कारों को भी लोगों से साझा करने कर उन्हें राहत दिलाने की बात कही है। इसके लिए डाक्टरों के अलावा नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ को भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत डाक्टरों ने समाज सेवा का जज्बा दिखाते हुए नई पहल की है। डाक्टरों की यह टीम शुगर से बचाव व इसके इलाज के लिए काम करेगी। इसके लिए बाकायदा एक पंजीकृत सोसायटी का गठन किया है। डा. धीरज कपूर को इसके अध्यक्ष, डा. अनुराग ठाकुर उपाध्यक्ष और डा. रूपेंद्र शर्मा का महासचिव बनाया गया है। इस सोसायटी का मुख्यालय धर्मशाला में होगा। सोसायटी जरूरतमंद व गरीब लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाएगी। सोसायटी हर तीन माह के बाद शुगर रोगियों को  जागरूक करने के लिए बाकायदा न्यूज लेटर जारी करेगी। सोसायटी प्रदेश भर के डाक्टरों से मिलकर मार्च माह में शुगर पर चिकित्सा विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन भी करेगी।

दिक्कत हो तो  करें व्हाट्सऐप

हिमाचल डायबिटीज सोसायटी स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली प्रदेश की पहली ऐसी सोसायटी होगी, जिसने अपनी हेल्पलाइन भी शुरू की है। इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर-7018784841 जारी किया है। इस पर डाक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। शुगर के मरीज संबंधित नंबर पर फोन या व्हाट्सऐप करके भी डाक्टरों से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित मरीजों को निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। शुगर से संबंधित नई खोजों एवं उनके लाभों के  बारे में भी लोगों को अवगत करवाया जाएगा।