200 करोड़ से संवरेंगी सड़कें

पीडब्ल्यूडी शुरू करेगा 1800 किलोमीटर लंबे मार्गों की टायरिंग

शिमला— प्रदेश में खराब पड़ी सड़कें जल्द दुरुस्त होंगी। लोक निर्माण विभाग ने खराब सड़कों का टायरिंग प्लान तैयार किया है। इसके तहत करीब 1800 किलोमीटर लंबी सड़कों की मैटलिंग होगी। लोक निर्माण विभाग ने जो योजना बनाई है, जिसके तहत राज्य में 1800 किलोमीटर लंबी सड़कों की मैटलिंग करवाई जाएगी। विभाग की मानें तो करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों की टायरिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। विभाग जल्द ही इन टेंडरों को फाइनल करेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि गर्मियां शुरू होते ही सड़कों की मैटलिंग का काम शुरू हो जाएगा। गर्मियों का मौसम ही मैटलिंग के काम के लिए उपयुक्त रहता है। हिमाचल का एक बड़ा क्षेत्र बर्फबारी वाले इलाके में पड़ता है, जहां सड़कों की टायरिंग का काम सर्दियों में संभव नहीं हो पाता, वहीं बरसात में बारिश के दौरान भी यह काम संभव नहीं होता। हालांकि सितंबर के बाद कुछ समय जरूर मौसम अच्छा रहता है, लेकिन तब बचे हुए काम को ही पूरा किया जा सकता है।विभाग के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि राज्य की खराब पड़ी सड़कों की हालात में सुधारेगी। राज्य में की बात करें तो बरसात के साथ-साथ बर्फबारी में भी यहां सड़कों को भारी क्षति पहुंचती है। बीती बरसात में ही राज्य में सड़कों को करीब 595 करोड़ का नुकसान हुआ था। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने बीती बरसात के दौरान कई सड़कों को दुरुस्त किया था, लेकिन हाल ही में तीन चरणों में हुई बर्फबारी ने सड़कों की हालात फिर से खराब कर दी है।