25 से किताबें लें ग्रीष्मकालीन स्कूल

शिक्षा विभाग ने नए सत्र के लिए दिए निर्देश, हर क्षेत्र का शेड्यूल जारी

शिमला – शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों के वितरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए 25 फरवरी से पुस्तकों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेडयूल के तहत बिलासपुर जिले हैं। बिलासपुर डिपो के तहत 27 फरवरी को खदर व 28 को स्वारघाट, घुमारवीं डिपो में 27 को घुमारवीं-1, 28 को घुमारवीं दो और पहली मार्च को झंडूता में किताबेंं मिलेंगी। चंबा में 25 को, बनीखेत  27 को चंबा, 28 को चुवाड़ी, पहली मार्च को हर पास पुरा मेहला, दो को कियानी, तीन को मेहला एक, चार को सिहुंता और पांच को संडुला, हमीरपुर डिपो के तहत 27 फरवरी को बिझड़ी, दो को गैलोर, पहली मार्च को हमीरपुर, दो को नादौन, तीन को सुजानपुर और भोरंज में 27 फरवरी को किताबें दी जाएंगी। कांगड़ा में 27 फरवरी को डाडा सिबा, इंदौरा, फतेहपुर, नगरोटा बगवां, बैजनाथ, 28 को देहरा, नूरपुर, नगरोटा सूरियां भवारना, पहली मार्च को कांगड़ा, राजा का तालाब, जवाली, चढियार, दो को रैत लंबागांव, तीन को रक्कड़, पालमपुर चार को कांगड़ा, पंचरुखी कुल्लू जिला में 27 फरवरी को बंजार, 28 को कुल्लू-एक, पहली मार्च को कुल्लू-दो और दो मार्च को नग्गर, मंडी जिला में 25 को चौंतड़ा-एक, 27 को चच्योट-दो, 28 को धर्मपुर-एक, चौंतड़ा-दो, करसोग -एक, पहली मार्च को गोपाल-एक, धर्मपुर-दो, करसोग -दो, दो मार्च को गोपालपुर-दो दं्रग-एक, सदर-एक, तीन को सदर-दो, चार को सिराज-दो, छह को सुंदरनगर, सात को बल्ह, आठ को दं्रग-दो, नौ को सैगालू, दस को सुंदरनगर, शिमला जिला में 27 को सुन्नी व ननखड़ी, 28 को रामपुर-एक, पहली मार्च को रामपुर, 11 को सिरमौर में, 27 को बकदास, सराहन, 28 को ददाहू, पहली मार्च को शिलाई, दो को कफोटा, तीन को माजरा, चार को नाहन, छह को पांवटा साहिब, सात को सतौन, आठ मार्च को सुरला, सोलन में 27 को रामशहर, अर्की, 28 को नालागढ़, पहली मार्च को धुंधन व दो मार्च को कुठार, ऊना में 27 को अंब, 28 को बंगाणा, पहली मार्च को गगरेट, दो को गगरेट-दो, तीन को हरोली और चार मार्च को ऊना में किताबों का वितरण किया जाएगा।