27 से फिर करवट लेगा मौसम

विभाग का पूर्वानुमान, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार

शिमला  – मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी तीन दिनों के बाद मौसम के तेवर एक बार फिर से बिगड़ सकते है। इसके चलते 27-28 फरवरी को प्रदेश के मध्य व पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 24 से 26 फरवरी तक निचले व मध्य क्षेत्र में मौसम साफ रहेगा, जबकि 26 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा। 27 फरवरी से मैदानों में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। एक मार्च से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कल्पा व केलांग का तापमान माइनस में रहा। इस दौरान कल्पा में -1.4 व केलांग में -11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान इस दौरान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में गुरुवार  को दिन भर मौसम शुष्क बना रहा और कुछ देर के लिए बादलों के साथ धूप खिली रही। वही बीते 24 घंटों के दौरान कहीं से भारी बारिश की सूचना नहीं है। इसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि 27 व 28 फरवरी से मध्य व पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आ सकता है, जिससे बारिश व बर्फबारी की संभावना है।