अभी बयान नहीं दे पाई छात्रा

‘छात्रावास में आत्महत्या करने का प्रयास’

टीएमसी, धर्मशाला – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में उपचाराधीन धर्मशाला स्थित एक प्रतिष्ठित छात्रावास की कबड्डी खिलाड़ी की हालत में थोड़ा सुधार हो रहा है। हालांकि अभी उसकी हालत को देखते हुए पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किए हैं। पुलिस ने मामला धर्मशाला स्थित महिला थाने को सौंपा है। शुक्रवार को महिला थाने से पुलिस टीम टीएमसी पहुंची थी। युवती की हालत को देखते हुए फिलहाल किसी तरह के बयान दर्ज नहीं किए गए। डाक्टरों की मानें तो हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पुलिस ने युवती के परिजनों और उसकी साथियों से बातचीत की, लेकिन पूरी सच्चाई उपचाराधीन युवती के बयान के बाद ही सामने आएगी। युवती के परिजन गुरुवार दोपहर को ही धर्मशाला पहुंच गए थे। बता दें कि 20 वर्षीय यह छात्रा सिरमौर के शिलाई की रहने वाली है। बताते हैं कि बुधवार रात को उसने कथित रूप से फंदा लगाने का प्रयास किया था, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई थी और उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टीएमसी रैफर कर दिया था। यहां एमर्जेंसी में उसका उपचार चलता रहा लेकिन गुरुवार को उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वह मेडिसिन फीमेल वार्ड के बेड नंबर 38 में उपचाराधीन है। उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी युवती के बयान के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल चर्चाओं का दौर जारी है जिसमें कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं।