आंदोलन के लिए 24 को बनेगी रणनीति

शिमला —  हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रशिक्षित परिचालक संघर्ष समिति की बैठक 24 मार्च को आयोजित की जाएगी। समिति की बैठक का आयोजन मंडी में किया जाएगा। इस बैठक में मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। प्रशिक्षित बेरोजगार परिचालक संघर्ष समिति सरकार से ठोस नीति की मांग उठा रही है। समिति ने सरकार को एक सप्ताह के भीतर ठोस नीति की मांग उठाई थी, जो समय अवधि 24 मार्च को पूरी हो रही है। संघर्ष समिति के प्रधान नरेंद्र पठानिया ने कहा कि अगर सरकार ने 24 मार्च तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो मंडी में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति मांग को लेकर आमरण अनशन भी शुरू कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम पिछले दो वर्षों से परिचालक के प्रशिक्षण के नाम पर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 24 मार्च तक उनकी मांग को पूरा न किया तो सभी प्रशिक्षित परिचालक परिवहन निगम की नीतियों का विरोध करेंगे।