आरवीएन स्कूल के चार छात्र फाइनल में

ददाहू/श्रीरेणुकाजी – डीडी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ के रियलिटी शो के लिए ददाहू के आरवीएन पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने ग्रैंड फिनाले के पांच पड़ावों को पार कर दिया है। इस बार ये बच्चे किसी डांस या गायन में नहीं, बल्कि नाटक के लिए आगे बढ़े हैं। आरवीएन स्कूल के छात्र व बेढ़ोन के रहने वाली भानू शर्मा, ददाहू के उमंग अग्रवाल, अभिषेक तथा मयंक ठाकुर ने ददाहू में हुए ऑडिशन में ‘बेटी बचाओ’ पर आधारित नाटक से अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं भ्रष्टाचार, वृद्धाश्रम, होटल ताज हमला, भगत सिंह इत्यादि नाटकों के प्रस्तुतिकरण से सभी का दिल जीत लिया। ददाहू, नाहन, पंचकूला, चंडीगढ़ व जालंधर में पांच पड़ावों को पार कर इन छात्रों ने अब ग्रैंड फिनाले में अपने अभिनय को दिखाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पहले आरवीएन स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा सोनाली शर्मा भी ‘किसमें कितना है दम’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंच चुकी हैं। स्कूल के एमडी राजेंद्र ठाकुर तथा विनय गुप्ता ने बताया कि चारों छात्रों ने ग्रैंड फिनाले में जगह पक्की कर ली है।