ईपीएफ से बाहर रखे जाएं ठेकेदार

देहरागोपीपुर — देहरा मंडल के पीडब्ल्यूडी के सरकारी ठेकेदारों की बैठक संघ के प्रधान जेपी वालिया की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सरकारी ठेकेदारों की समस्याओं पर मंथन हुआ। संघ के प्रधान ने बताया कि प्रदेश सरकार डी क्लास ठेकेदारों पर भी कई तरह की शर्तें लगाकर उन्हें परिवारों के भरण-पोषण से  महरूम कर रही है। सरकार ने डी क्लास ठेकेदारों को भी ईपीएफ के दायरे में लाकर उन पर कुठाराघात किया है, क्योंकि इस श्रेणी के ठेकेदारों के पास न तो लगातार काम होता है और न ही पक्की लेबर, इसलिए इन्हें इससे बाहर रखा जाए। बैठक में परमिंदर राणा, कुशल कुमार, कुलदीप, रमेश चंद, आदित्य राणा, महेंद्र चौहान, राहुल आदि मौजूद रहे।