उदय ने गुदगुदाया, राशि ने नचाया सुंदरनगर

नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्कूल-कालेजों के छात्रों ने भी खूब बटोरीं तालियां

सुंदरनगर  —  नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रियल्टी शो की गायिका राशि रागा और हास्य कलाकार उदय दहिया के नाम रही।  इसके अलावा दूसरी संध्या में क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने भी खूब तालियां बटोरीं। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और संध्या का विधिवत आगाज किया। एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष राजीव कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हास्य कलाकार उदय दहिया ने करीब साढ़े आठ बजे मंच संभालते ही एक से बढ़कर एक हंसगुल्ले प्रस्तुत किए, जिससे पंडाल में बैठे हंस-हंस कर श्रोता खूब लोटपोट हुए। उदय ने बच्चों, राजनेताओं, टीवी सीरियल, सास-बहू, सामाजिक कुरीतियों, प्राकृतिक सौंदर्य को लेकर खूब व्यंग्य पेश करके तंज कसे। वहीं, राशि रागा ने करीब नौ बजे मंच संभाला और एक घंटे तक लगातार बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ दूसरी संध्या को यादगार बनाया। स्कूल व कालेज के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साकार संस्था के  विशेष बच्चों के स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को भी लोगों की खूब सराहना मिली। दूसरी संध्या में ब्यायज स्कूल, गर्ल स्कूल, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप भौर, दिव्य मानव ज्योति अनाथालय डैहर, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर, नीलम म्यूजिकल ग्रुप हमीरपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, सिरडा इंजीनियरिंग कालेज नौलखा, महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर व राजकीय संस्कृत कालेज सुंदरनगर के छात्रों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावावीजे डांस अकादमी सुंदरनगर के कलाकार नवीन भारद्वाज तथा जिला कांगड़ा के कलाकार कुमार साहिल ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।