एक दिन रहें बिना पेट्रोल-डीजल

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की देशवासियों से अपील

नई दिल्ली —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30वीं बार देश को ‘मन की बात’ जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा अढ़ाई हजार करोड़ के डिजिटल पेमेंट का सपना है। अब गरीब से गरीब भी डिजिटल पेमेंट करना सीख रहा है। साथ ही पीएम ने नागरिकों को सप्ताह में एक दिन पेट्रोल डीजल का उपयोग नहीं करने की नसीहत दी ताकि न्यू इंडिया का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लोगों की आदत बदलने, बदलाव लाने और साफ-सफाई का आंदोलन बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही इस बार की ‘मन की बात’ में पीएम ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस, रवींद्रनाथ टैगोर, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का भी जिक्र किया। बांग्लादेश के नागरिक भाइयों-बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ एतिहासिक लड़ाई का दिन है। पीएम ने कहा मेरी कामना है कि बांग्लादेश आगे बढ़े, विकास करे और इस विकास में भारत आपके साथ है। बात दें कि 26 मार्च, 1971 को बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग हुआ था। पीएम ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान की गाथा को हम शब्दों में अलंकृत भी नहीं कर पाएंगे। ये तीनों वीर आज भी हम सबकी प्रेरणा के स्रोत हैं। तीनों वीरों की बहादुरी ब्रिटिश सरकार को डराती थी इसलिए अंग्रेजों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को तय दिन से एक दिन पहले ही फांसी दे थी और उनकी लाश को चुपचाप जला दिया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रधानमंत्री मोदी ने याद किया। उन्होंने कहा कि आज से ठीक सौ साल पहले महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह किया था। यह चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी का वर्ष है। पीएम ने कहा कि सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वालों के लिए चंपारण सत्याग्रह अध्ययन का विषय है। इसके अलावा उन्होंने ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की विचाराधारा का भी जिक्र किया।

…न्यू इंडिया की मजबूत नींव डालेगा

पीएम ने कहा है कि बदलाव की चाह, बदलाव का प्रयास ही नए भारत, न्यू इंडिया की मजबूत नींव डालेगा। यह तभी पूरा होगा जब भारत के सवा-सौ करोड़ देशवासी इसके लिए आह्वान करेंगे। न्यू इंडिया न तो कोई सरकारी परियोजना है, न ही किसी राजनीतिक दल का अभियान, बल्कि यह 125 करोड़ लोगों का भव्य भारत बनाने का संकल्प है।