एचपीयू में अज्ञेय जयंती पहली बार सजी संगोष्ठी

शिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में मंगलवार को महान कवि उपन्यासकार अज्ञेय की 106वीं जयंती के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जयंती प्रदेश विश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित की गई है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी थे। कुलपति ने कहा कि अज्ञेय एक महान कवि, उपन्यासकार तथा समाज के एक जीवंत पुरुष थे। वह आधुनिक युग के महान कवि थे।  इस अवसर पर आचार्य राजिंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विभागों में बहुत जरूरी हैं, जिससे की विद्यार्थियों को बहुत उच्च साहित्य के बारे में सीखने को मिलता है। इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य सरस्वती भल्ला ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि विभाग इस तरह की संगोष्ठियों का आरंभ कर रहा है, जिसकी शुरुआत अज्ञेय जयंती से हुई है। इस अवसर पर अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य गिरिजा शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण आचार्य संजीव कुमार महाजन, शोध छात्र तथा विभाग के छात्र उपस्थित  थे।