ऑनलाइन सिस्टम की टेस्टिंग शुरू

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस सत्र ऑनलाइन प्रवेश के लिए तैयार किए गए ऑनलाइन सिस्टम की टेस्टिंग का कार्य शुरू हो गया है। इस पूरे सिस्टम की टेस्टिंग की यह प्रक्रिया सही रहती है, तो कम्प्यूटर विंग जल्द ही छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा शुरू कर देगा। ऑनलाइन प्रवेश देने के लिए विवि का यह अब अंतिम कदम है। सिस्टम में छात्रों को प्रोस्पेक्टस, प्रवेश फार्म भरने, फीस जमा करवाने के साथ ही, एडमिट कार्ड तक ऑनलाइन ही विवि की ओर से जेनरेट किए जाएंगे। छात्रों के फार्म जमा होने के बाद छात्रों को फार्म भरने में क्या खामियां रही हैं, छात्र पात्रता शर्तें पूरी न करने और अन्य हर तरह की जानकारी भी मिलेगी।