कश्मीर में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर — दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिला में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने जिला के पदमपोरा अवंतिपोरा गांव में तलाशी अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बलों की कार नाके के समीप पहुंची, तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई। आतंकवादियों के पास से कुछ हथियार और विस्फोटक भी बरामद किया गया है। वहीं, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी के आवास में घुसकर उनके बेटे और एक भतीजे को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया और घर में तोड़फोड़ की तथा एक वाहन में आग लगा दी।