केसीसी बैंक मैनेजर सस्पेंड

पालमपुर में बिना औपचारिकताएं लोन बांटने पर गाज

धर्मशाला,पालमपुर – बैंक द्वारा औपचारिकताएं पूरी किए बिना ठेकेदार को ऋण आबंटन करने पर ब्रांच मैनेजर पर कार्रवाई की गई है। नियमों को ताक पर रखकर दिए इस लोन पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति की पालमपुर ब्रांच के मैनेजर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही बैंक प्रबंधन ने भी इस लोन की रिकवरी की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।  जानकारी के अनुसार कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधन ने एडवांस में लोन देने के मामले में कार्रवाई पालमपुर ब्रांच मैनेजर पर की है। कुछ दिन पूर्व कांगड़ा केसीसी बैंक की पालमपुर स्थित ब्रांच में करोड़ों रुपए का लोन लेने के लिए एक ठेकेदार ने आवेदन किया था। इस दौरान लोन कमेटी द्वारा ऋण की सिफारिशों को पूरा भी नहीं किया गया था, जबकि इससे पहले ही आवेदनकर्ता के लोन का एक चौथाई हिस्सा उसे एडवांस में दे दिया गया। बाद में लोन की फाइल जब मुख्य कार्यालय पहुंची तो इस बात का खुलासा हुआ कि आवेदनकर्ता द्वारा अभी तक लोन कमेटी द्वारा सुझाई गई सिफारिशों को पूरा नहीं किया गया है। मामले का खुलासा होने तथा ऋण प्रदान करने में बरती गई अनियमितताआें के चलते संबंधित ब्रांच मैनेजर पर इसकी गाज गिरी है। बैंक प्रबंधन ने ब्रांच मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है। उधर, एमडी केसीसी बैंक राखिल काहलों ने बताया कि लोन संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने से पहले ही एडवांस लोन देने के आरोप में संबंधित ब्रांच मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दी गई एडवांस राशि को रिकवर करने की भी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।