कैथल में सीएम विंडो की शिकायतें निपटाने के निर्देश

कैथल —  प्रदेश में पीएनडीटी तथा एमटीपी अधिनियमों को सख्ती से लागू करने तथा अधिकारियों के निरंतर प्रयासों से गत तीन माह का प्रदेश का लिंगानुपात 938 दर्ज किया गया है। इस लिंगानुपात को 950 तक पहुंचाने के लिए सभी उपायुक्त तथा अन्य संबंधित अधिकारी निरंतर प्रयास करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि इन अधिनियमों के तहत विभिन्न अदालतों में चल रहे मुकद्दमों की सही पैरवी करें। ये दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पीएनडीटी, एमटीपी, आवारा पशु प्रबंधन, खुले में शौचमुक्त, म्हारा गांव-जगमग गांव तथा अन्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए दिए। डा. राकेश गुप्ता ने सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए कहा कि कैथल जिला सहित आठ जिलों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इनमें कैथल, यमुनानगर, सिरसा, हिसार, कुरुक्षेत्र, रोहतक, नूंह, भिवानी जिला शामिल हैं। इन सभी जिलों में शिकायतों के निपटारे की दर में महत्त्वपूर्ण सुधार दर्ज किया है।