क्लास थ्री-फोर के पद जल्द भरें

टीएमसी – स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े क्लास थ्री और क्लास फोर पदों को शीघ्र भरा जाए। यह मांग नॉन गैजेटेड इंप्लाई एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीला देवी और महासचिव विशाल शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान उठाई। एसोसिएशन के प्रेस सचिव संदीप डोगरा ने बताया कि आधा घंटा चली एसोसिएशन की बातचीत को स्वास्थ्य मंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इस बारे में विचार किया जाएगा। श्री राणा ने मंत्री को बताया कि मिनिस्ट्रियल स्टाफ, लेबोरेटरी, नर्सिंग ओटीए स्टाफ, रेडियोग्राफर, होस्टल मैनेजर, कैथ, टेक्नीशियन, डेंटल हाइजिनिस्ट, आरएसओ रेडियो विभाग, वार्ड ब्वाय के पद खाली होने से काम प्रभावित हो रहा है, जिसे जल्द भरा जाए। उन्होंने कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, रेडियोथैरेपी तथा न्यूरोलॉजी में भी पद भरने तथा आईजीएमसी की तर्ज पर नए पद सृजित करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से रखी। अध्यक्ष एसएस राणा ने कर्मियों के पुराने आवासों की मरम्मत और नए का काम भी जल्द करवाने तथा बजट का प्रावधान करने का अनुरोध किया।