चंबा में एक और बाल विवाह रुकवाया

जडेरा में चाइल्डलाइन-पुलिस टीम को देखकर मौके से भागे बाराती

चंबा – चाइल्डलाइन की टीम ने पुलिस के सहयोग से जडेरा पंचायत में एक और नाबालिग को बाल विवाह की बलि बेदी पर चढ़ने से बचाने में सफलता हासिल की है। नाबालिग लड़की-लड़के की शादी में पहुंचे बाराती चाइल्डलाइन व पुलिस को देखते ही मौके से भाग खडे़ हुए। काउंसिलिंग के दौरान नाबालिग ने  जबरन शादी करवाने की बात कही है। बाद में चाइल्डलाइन व पुलिस की काउंसिलिंग पर दोनों पक्षों ने शादी रोकने पर हामी भर दी। वर-वधु पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद नाबालिग को उसकी इच्छा पर मामा के साथ भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार चाइल्डलाइन की टीम को सूचना मिली कि जडेरा पंचायत के तलीसा गांव में एक पंद्रह वर्षीय लड़की की जबरन शादी करवाई जा रही है। सूचना का संज्ञान लेते हुए चाइल्डलाइन के समन्यवक कपिल शर्मा ने सदर पुलिस थाना प्रभारी से मदद मांगी। चाइल्ड लाइन व पुलिस के एएसआई मनोज वालिया, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार व महिला आरक्षी रतो देवी की संयुक्त टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए तलीसा गांव में दबिश दी। मौके पर पाया कि तलीसा  की पंद्रह वर्षीय लड़की की जबरन शादी करवाने की तैयारियां चल रही थीं। वर पक्ष के लोग बारात लेकर लड़की को लेने भी पहुंच गए थे। मगर पुलिस व चाइल्डलाइन टीम को देख बारातियों ने मौके से भागने में ही भलाई समझी। पुलिस व चाइल्डलाइन टीम ने दोनों पक्षों को रोककर जानकारी दी कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। नाबालिग ने अपने बयान में कहा है कि शादी उसकी इच्छा के विरुद्ध करवाई जा रही है। बहरहाल, चाइल्डलाइन टीम ने पुलिस के सहयोग से जडेरा में नाबालिग की शादी रुकवाने में कामयाबी पाई है।