जल्द मिलेंगे 92 म्यूजिक टीचर

शिमला – सरकार की ओर से प्रदेश के विभिन्न कालेजों में संगीत से संबंधित 92 पदों का सृजन किया गया है। इसमें 36 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, जिसमें 18 वोकल और 18 इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक व 57 पद तबला वादक के शामिल हैं। इसमें गवर्नमेंट कालेज दिग्गल, धर्मपुर, बरोटीवाला, कंडाघाट, भराली, शिलाई, सराहन, हरिपुर, कफोटा, ठियोग, कुमारसैन, सीमा, ननखड़ी, नेरवा, चायल, कोटी, धामी, टिक्कर, नयनादेवी जी, बलद्वाड़ा, लडभड़ोल, बासा गाहर, पनारसा, व संधोल में तबला वादक का एक-एक पद सृजित किया गया है। इसके अलावा लंबाथाच  सिराज में असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक वोेकल का एक, रिवालसर में एक तबला वादक, निहरी में तबला वादक और असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक वोेकल का एक-एक, कोटली में तबला वादक और असिस्टेंट प्रोफेसर म्यूजिक इंस्ट्रमेंटल का एक-एक,  भरमौर में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर, पांगी में म्यूजिक प्रोफेसर का एक, सलूणी में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, तीसा में एक म्यूजिक, सिहुंता में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर, लीहल कोठी में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, अंब में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, बीतान में एक तबला वादक और एक म्यूजिक , दौलतपुर चौक में एक तबला वादक, चौकीमन्यार में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर, खड्ड में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, हरिपुर गुलेर में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, नूरपुर में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर, देहरी कालेज में  एक म्यूजिक, थुरल में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, शाहपुर में म्यूजिक प्रोफेसर का एक, लंज में तबला वादक एक और एक म्यूजिक प्रोफेसर का पद सृजित किया गया है। इसके अलावा भरोह में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर, नगरोटा में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, जयसिंहपुर में म्यूजिक प्रोफेसर का एक, खुंडियां में एक तबला वादक और एक म्यूजिक, डाडासीबा में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर, तकीपुर, रे, रक्कड़, शिवनगर, मझीण, ज्वालामुखी, सुगभटोली, धनेटा हमीरपुर, सैंज,गाड़ागुशैणी, कुकुमसेरी और निरमंड में एक तबला वादक और एक म्यूजिक प्रोफेसर और नादौन, सुजानपुर टीहरा व भोरंज में तबला वादक का एक-एक पद सृजित किया गया है।

कालेजों को भेजे 39 शिक्षक

शिमला – सरकार की ओर से कालेजों में पड़े खाली पदों को भरने के लिए अब युक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे लेकर उच्च शिक्षा निदेशालय के सरप्लस पूल के कुल 39 प्राध्यापकों के विभिन्न कालेजों में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है। इसमें म्यूजिक के 22 और कॉमर्स के 17 प्राध्यापक  शामिल हैं। कॉमर्स में सलूणी में दो, भरमौर, पांगी, तीसा, लडभड़ोल, रिवालसर, बलद्वाड़ा व ननखड़ी में दो-दो और दिग्गल में एक प्रध्यापक को तैनाती दी गई है। इसी तरह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल में दिग्गल, बरोटीवाला, आंजभौज, सराहन, कफोटा, ननखड़ी, चायल कोटी, टिक्कर, नयनादेवी जी, लड़भड़ोल, संधोल और रिवालसर में एक-एक और वोकल में पनारसा, बलद्वाड़ा, झंडूता, धर्मपुर, कंडाघाट, शिलाई, हरीपुर, नेरवाधामी में एक-एक प्राध्यापक को तैनाती दी गई।