जुब्बड़हट्टी टाउन का प्लान बना रहा हिमुडा

शिमला —  हिमुडा शिमला के समीप जाठिया देवी में एक स्मार्ट इंटिग्रेटेड टाउनशिप बनाने जा रहा है। हिमुडा इस शहर का प्लान तैयार करने में जुट गया है। इस सिलसिले में जल्द ही सिंगापुर की एक टीम शिमला आएगी। सिंगापुर के साथ प्रोजेक्टों के नियम-व शर्तें तय होंगी, वहीं इसके प्लान को लेकर दोनों पक्षों के बीच मंथन होगा। हिमुडा ने जुब्बड़हट्टी में बनने वाले आधुनिक शहर को विकसित करने के लिए फरवरी के अंत में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। प्रदेश से हिमुडा की एक टीम शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व में इसको लेकर सिंगापुर गई थी। अब जबकि सिंगापुर के साथ समझौता हो चुका है,  लिहाजा इस प्रोजेक्ट को साकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन दिनों इस आधुनिक शहर का प्लान हिमुडा तैयार कर रहा है। प्रोजेक्ट के सिलसिले में जल्द ही सिंगापुर की टीम शिमला आएगी। हालांकि अभी टूअर फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि मई में यह टीम शिमला आ सकती है। जानकारों के मुताबिक इस दौरे के दौरान  सिंगापुर की टीम हिमाचल के साथ प्रोजेक्ट को लागू करने नियम व शर्तें तय करेगी। प्रतिनिधिमंडल में सिंगापुर के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, जो कि शहर के प्लान को लेकर हिमुडा के साथ मंथन करेंगे।

2500 करोड़ का होगा निवेश

सिंगापुर इस प्रोजेक्ट पर करीब 2500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।  यही नहीं, सिंगापुर इस शहर को बसाने के लिए तकनीकी मदद भी हिमाचल को देगा। हिमुडा के अधिकारियों की मानें प्रोजेक्ट को लेकर प्लान तैयार करने का काम किया जा रहा है। इसको लेकर सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।