ट्रेन में खाने के नाम पर अब ठगी नहीं

रेल मंत्रालय ने जारी की रेट लिस्ट, यात्रियों को मिलेगा प्राइस मेन्यू

ऊना – रेलवे में अब यात्रियों से खाने के तय मूल्य से अधिक रेट नहीं वसूले जा सकेंगे। रेलवे ने इंडियन रेलवे केटरिंग सुविधा में अब प्राइस मेन्यू जारी कर दिया है। एक्सप्रेस व मेल में यात्रा कर रहे पैसेंजर के लिए प्राइस मेन्यू उपलब्ध होगा, वहीं इसके अनुसार ही वह दिए गए आर्डर के बिल की अदायगी कर पाएगा। साथ ही वह अदा किए गए बिल की प्रति भी मांग सकता है। ऊना के एक पैसेंजर कांगड़ा बैंक से सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक एसएन शुक्ला ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर रेल यात्रा के दौरान पेंटरी टीम द्वारा मनचाही कीमतें वसूलने की शिकायत की थी। उन्होंने रेल मंत्री से प्राइस मेन्यू उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई थी। रेल विभाग ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीएनआर नंबर की मांग की। एसएन शुक्ला ने रेलवे मंत्री व केटरिंग को अपना पीएनआर नंबर भेजा। इस पूरे प्रकरण के बाद अब रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस रेल सेवा में यात्रियों को उपलब्ध भोजन, चाय, पानी व अन्य खाने की आइटम्स की रेट लिस्ट जारी कर दी है। रेलवे मंत्रालय ने मंगलवार को सुबह 10ः33 पर ट्वीट कर रेट लिस्ट जारी की है। इसमें 150 एमएल काफी व टी बैग चाय सात रुपए में, एक लीटर पानी की बोतल 15 रुपए में, स्टैंडर्ड वेज ब्रेकफास्ट (दो स्लाइस ब्रेड, एक बटर चिपलेट, दो वेज कटलेट व एक सॉस सैशे) 30 रुपए में, स्टैंडर्ड नॉन-वेज ब्रेकफास्ट (दो स्लाइस ब्रेड, एक बटर चिपलेट, दो अंडे आमलेट व एक सॉस सैशे) 35 रुपए में, स्टैंडर्ड वेज केसरोल लंच (150 ग्राम राइस, दो परांठे या चार रोटी, दाल, मिक्स वेज, अचार सैशे, दही या स्वीट व 250 एमएल पानी का गिलास) 50 रुपए में, स्टैंडर्ड नॉन-वेज केसरोल लंच (150 ग्राम राइस, दो परांठे या चार रोटी, दाल, दो अंडे की कड़ी, अचार सैशे, दही या स्वीट व 250 एमएल पानी का गिलास) 55 रुपए में उपलब्ध होगी। सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक एसएन शुक्ला ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु का आभार व्यक्त किया है।