डाक्टर से हाथापाई करने वाला अरेस्ट

चंबा में चिकित्सक संघ ने आरोपी को सस्पेंड करने की उठाई मांग

चंबा— क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक के साथ ड्यूटी के दौरान हाथापाई करने के मामले में नामजद पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर थाना में मामला दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ  विभागीय जांच भी बिठा दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चिकित्सकों ने सामूहिक हड़ताल के फैसले पर फिलहाल विराम लगा दिया है। हालांकि चिकित्सक अभी आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने की मांग पर अडे़ हुए हैं। उधर, गुरुवार दोपहर बाद चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रधान देविंद्र कुमार की अगवाई में चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सुदेश मोख्टा से भी मुलाकात की। उन्होंने पीडि़त चिकित्सक को आरोपी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग उठाई है। डीसी ने चिकित्सकों को भरोसा दिलाया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले गुरुवार सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने अस्पताल परिसर में जाकर चिकित्सकों के साथ बैठक की। उन्होंने चिकित्सकों को जानकारी दी कि मामले की जांच जारी है। आरोपी कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच आरंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात्रि चिकित्सक के साथ पुलिस कर्मी ने हाथापाई की थी।  पुलिस ने डा. आदित्य कश्यप की शिकायत पर भादस की धारा 353, 332, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।