डेढ़ साल पहले इंटरव्यू, नौकरी आज तक नहीं

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने पूर्व फौजियों की विवाहित बेटियों को भी मांगी राहत

हमीरपुर— पूर्व सैनिकों के आश्रितों को शिक्षा विभाग में नौकरी देने के लिए करीब डेढ़ साल पहले साक्षात्कार लिए गए थे। इसके तहत टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल के 115 पदों का अक्तूबर, 2015 में साक्षात्कार लिया गया था। टीजीटी नॉन मेडिकल 74 व टीजीटी मेडिकल के तीन और पदों का साक्षात्कार नवंबर, 2016 में लिया गया, लेकिन नियुक्तियां आज तक नहीं हुईं। यह बात पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा। उन्होंने कहा कि 2003 से पूर्व रही सरकार ने पूर्व सैनिकों की विवाहित बेटियों को आरक्षण न देने का निर्णय लेकर प्रदेश के पूर्व सैनिकों के साथ धोखा किया। वर्तमान सरकार ने जुलाई, 2015 में विवाहित बेटियों को आरक्षण देने की घोषणा की है।  सूबेदार प्रकाश चंद ने सरकार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पूर्व सैनिकों की विवाहित बेटियों को नियुक्ति देने के आदेश शिक्षा विभाग को जारी किए जाएं। इस अवसर पर कैप्टन दुनी चंद, दलेल चंद, प्रताप चंद, चंदू राम, संजय, जोगिंद सेन, सूबेदार रोशन लाल, बलबीर सिंह चौहान, रतन चंद, बलदेव शर्मा, प्रभात सिंह, युद्धवीर सिंह, हवलदार देश राज, ओंकार सिंह, जीत राम, संत राम, लछो राम, रघुवीर सिंह, ध्यान सिंह आदि उपस्थित रहे।