डेढ़ सौ बीघा जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम

शिमला — चम्याणा के सुराला में बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए डेढ़ सौ बीघा जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है। इस ब्लॉक में बिस्तरों की व्यवस्था होगी। यह आईजीएमसी के साथ अटैच होगा और इस ब्लॉक में सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मरीजों को मिल सकेंगी। इस ब्लॉक में 50 आईसीयू होंगे व नौ शल्य कक्षों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही यहां पर कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी और कार्डियोथिसीज की सुविधा मिलेगी। आइजीएमसी के दूसरे विभागों के साथ कार्डियोलॉजी विभाग को भी चम्याणा शिफ्ट करने की तैयारी है। इसके लिए सरकार की ओर से आईजीएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग की ओर से रिक्वायरमेंट को लेकर प्रस्ताव मांगा गया था। आईजीएमसी ने यह प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। चम्याणा में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी और कैंसर अस्पताल को शिफ्ट करने की योजना है। गौर हो कि आईजीएमसी में जगह की खासी कमी है। यही कारण है कि यहां पर किसी बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम देना मुश्किल है। अब चम्याणा में इस योजना को सिरे चढ़ाने की कवायद की जा रही है।