तांदी संसारीनाला रोड बनेगा एनएच

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी, लाहुलवासियों को मिलेंगी बेहतर सुविधा

केलांग —  जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति का तांदी संसारीनाला मार्ग जल्द ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग बन जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तांदी संसारीनाला मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है। बुधवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने दिल्ली में केंद्रीय परिवहन एवं भू-तल मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने तांदी से संसारीनाला मार्ग को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा देने पर केंद्रीय मंत्री का आभार भी जताया है। उल्लेखनीय है कि अभी यह मार्ग बीआरओ के अधीन है, लेकिन अब एनएच बनने से केंद्र भू-तल मंत्रालय भी इस सड़क को चकाचक बनाने के लिए पैसा जारी करेगा। इससे लाहुल वासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी के अनुसार अभी तांदी संसारीनाला सड़क की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन जैसे ही अब इस सड़क के लिए केंद्र सरकार से पैसा आना शुरू हो जाएगा, तो लाहुलवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। श्री मार्कंडेय ने बताया कि इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा मिलने की नोटिफिकेशन की कॉपी प्रदेश सरकार व एनएच अथॉरिटी को मिल जाएगी।

लाहुल-स्पीति में पर्यटन को पंख

केलांग — जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में पर्यटन कारोबार को विकसित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भी काफी गंभीर नजर आ रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से एक प्रोपोजल मांगा है कि लाहुल में किस दृष्टि से पर्यटन को विकसित किया जा सकता है। रामलाल मार्कंडेय ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात कर तांदी संगम के जीर्णोद्धार के लिए पैसा स्वीकृत करवाया हुआ है। वहीं अब पर्यटन मंत्रालय ने भी प्रदेश से एक प्रोपोजल मांगा है। इसके आधार पर प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से लाहुल-स्पीति में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पैसा जारी किया जाएगा। लाहुल के तांदी संगम के जीर्णोद्धार के लिए जल्द ही केंद्र सरकार पैसा जारी करने वाली है। बता दें कि यहां पर चंद्रा और भागा दोनों नदियों के संगम पर घाट बनाने की योजना का प्रोपोजल भी केंद्र सरकार के समक्ष है। बता दें कि तांदी संगम लाहुलवासियों का अब एक धार्मिक स्थल बन गया है तथा अधिकतर लोग अब अस्थितियों का विसर्जन भी यहीं पर ही कर रहे हैं।