तीसा के पठानी में चरस संग दबोचा

चंबा – तीसा उपमंडल के पठानी में पुलिस ने गश्त के दौरान चार सौ ग्राम चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चरस तस्कर के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही हैं। तस्कर से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम रविवार सवेरे इलाके की गश्त पर थी। इसी दौरान पठानी के पास पैदल गुजर रहा हरदेव पुत्र महाजन वासी गांव कुम्हारका पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने हरदेव का पीछा कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने हरदेव की शक के आधार पर तलाशी लेने पर कब्जे से चार सौ ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेने के साथ हरदेव को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि तीसा उपमंडल में एक सप्ताह के भीतर चरस की खेप पकडे़ जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी पुलिस ने कैला में साढ़े चार सौ ग्राम चरस सहित दो मोटरसाइकिल सवारों को गिरफ्तार किया था।