दो महीने से नहीं मिली सैलरी

तैनाती के बाद अभी तक पगार न मिलने से स्टाफ नर्सेज को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

ऊना —  हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं दे रहीं अनुबंध स्टाफ नर्सों को पिछले करीब दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है। हालांकि सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन अनुबंध आधार पर नियुक्ति की गई स्टाफ नर्सेज को वेतन अदायगी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके चलते अप्रैल माह में इन नर्सेज को वेतन मिलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा  प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर  के माध्यम से करीब चार सौ स्टाफ नर्सेज की नियुक्ति की  गई थी। इन स्टाफ नर्सेज को  प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी कल्याण समिति के तहत तैनाती की गई। वर्तमान में ये स्टाफ नर्सेज आईजीएमसी शिमला, टीएमसी टांडा के अलावा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत हैं। हालांकि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंध आधार पर नियुक्त इन नर्सेज की जब से इनकी नियुक्ति की हुई है, उसी तिथि से वेतन सहित अन्य तमाम सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन समय पर वेतन न मिलने के चलते वर्तमान में इन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।  गौर रहे कि स्टाफ नर्सेज के इन पदों को भरने के लिए गत वर्ष मार्च माह में विभिन्न पद सृजित किए गए थे। जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया गया। उसके बाद जनवरी माह में इन्हें नियुक्ति दी गई थी, लेकिन नियुक्ति के बाद अब तक इन स्टाफ नर्सेज को वेतन नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश भर की स्टाफ नर्सेज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रक्रिया के तहत शपथ पत्र सहित अन्य तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो रोगी कल्याण समिति के तहत नियुक्त नर्सेज को वेतन मुहैया करवाने के लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रांट-इन-एड भी मुहैया करवाई जाती है, ताकि समय पर उन्हें वेतन की अदायगी हो सके।