नव संवत् पर सार्थक संदेश

(किस्मत कुमार, बिलासपुर)

नव वर्ष के संदर्भ में ‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित सुरेश कुमार का लेख समाज को दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा। इस दिशा में समाज में बड़े स्तर पर कुछ प्रयोग शुरू करने पड़ेंगे। गत पांच वर्षों में हिमाचल के अनेक स्थानों पर कुछ प्रयोग हुए भी हैं। आपके ध्यानार्थ बिलासपुर में होने वाले नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम की जानकारी भेज भी रहा हूं। हिमाचल में सतलुज नदी के तट पर स्थित महर्षि व्यास जी की तपोस्थली रही व्यासपुर (बिलासपुर) के नगरवासियों ने चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के पहले दिन (इस बार 28 मार्च) से शुरू हो रहे ‘भारतीय नव वर्ष 2074 का 2074 व्यक्तियों द्वारा 2074 दीपक’ प्रज्वलित कर नए वर्ष के अभिनंदन करने का संकल्प लिया जाएगा, वहीं इस भक्तिमय कार्यक्रम में 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का भी सम्मान होगा। इस कार्यक्रम में आप भी सपरिवार स्वप्रेरणा से सहभागी बनें, यही प्रार्थना है। इसका आयोजन 28 मार्च, 2017 को लक्ष्मी नारायण मंदिर में सायं तीन से छह बजे तक किया जाएगा। सभी दिशाओं से प्रयत्नों की शुरुआत में आपका लेख भी मील का पत्थर सिद्ध होगा, यह विश्वास है।