पंचकूला में महिलाओं को बताए अधिकार

महिला दिवस के अवसर पर पुलिस इंस्टीच्यूट आफिसर की ओर से कार्यक्रम

पंचकूला  —  पुलिस कमिशनरेट, पंचकूला डा आरसी मिश्रा, एडीजीपी, प्रशासन, अंबाला मंडल, अंबाला व पुलिस आयुक्त पंचकूला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि हरियाणा स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में हरियाणा पुलिस द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंर्तगत बुधवार को पुलिस आफिसर इन्सटीच्यूट, मोगीनंद, पुलिस लाइन पंचकूला के तत्त्वावधान में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन सुबह साढ़े नौ बजे से सायं पांच बजे तक किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की सदस्य रेखा शर्मा ने भाग लिया। डा. मिश्रा ने बताया है कि इस सेमीनार में हरियाणा प्रदेश से पुलिस महानिदेशक, डा. केपी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षकों के अतिरिक्त विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक, महिला पुलिस अधीक्षक, महिला पुलिस उप-अधीक्षक, महिला निरीक्षक व महिला उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने विचार सांझा किए। डा. मिश्रा ने बताया कि इस तरह के सेमीनार आयोजित होने से महिला पुलिस कर्मियों के आत्मविश्वास में बढ़ौतरी होगी और वे अपने दायित्व का भली-भांति व बिना किसी भय के निर्वाह कर सकेंगी, जिससे वे महिलाओं को समाज में सम्मान व न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी।