पढ़ाई पूरी, परिजनों को सौंपे 14 बच्चे

शिमला – बाल गृह सराहन से अधीक्षक मथुरा दास जिला बाल कल्याण समिति  के समक्ष 14 बालकों व उनसे संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हुए। जिला बाल कल्याण समिति ने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा पूर्ण कर चुके 14 बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया।  जिला बाल कल्याण समिति शिमला जेजे एक्ट के अधीन शिमला जिले में बच्चों की न्यायपीठ के रूप में कार्य कर रही है। यह उन बेसहारा बच्चों के लिए काम कर रही है, जिन्हें संरक्षण एवं देखभाल की आवश्यकता है। समिति ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से  जिला में संचालित नौ बाल गृहों में लगभग 350 नौनिहालों को आश्रय प्रदान किया हुआ है।