पांगी में सज गया जकारू

किलाड़ (चंबा)— बर्फ में कैद कबायली क्षेत्र पांगी में एक माह तक चलने वाले जकारू उत्सव का आगाज हो गया है। इस अवधि में पांगी के लोग घरों में विशेष पूजा-अर्चना व पारंपरिक व्यंजन बनाने के अलावा एक-दूसरे से गले-मिलकर उत्सव की खुशियां बांटेंगे। जकारू उत्सव को पांगी में जाड़े के विकट मौसम की समाप्ति और गर्मियों के अच्छे मौसम के आगमन के तौर पर मनाया जाता है। पांगी जनपद में जकारू उत्सव के आयोजन का विशेष महत्त्व है। पांगी में जकारू उत्सव के दौरान लोग आपसी गिले शिकवे भुलाकर बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते हैं। इस दौरान घरों में पारंपरिक व्यंजन बनाकर रिश्तेदारों को न्योता व उपहार देकर आवभगत की जाती है। एक माह तक पांगी में जकारू उत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। जिला परिषद सदस्य किलाड़ सुनीता ठाकुर, ब्लॉक समिति पांगी के पूर्व चेयरमैन भानी चंद ठाकुर व भाजपा मंडलाध्यक्ष ध्यान सिंह ने घाटी के लोगों को जकारू उत्सव की मुबारकबाद दी है। उन्होंने बताया कि जकारू उत्सव समृद्ध पंगवाली संस्कृति का एक हिस्सा है। पांगी के लोगों को पूरे वर्ष जकारू उत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। जकारू उत्सव के दौरान लोग गांव स्तर पर एकत्रित होकर एक-दूसरे के साथ आपस में खुशियां बांटते हैं। जकारू उत्सव को लेकर पांगी में विभिन्न कार्यक्त्रमों के आयोजन का सिलसिला भी चल निकला है।