पालमपुर में 21, हमीरपुर में 24 से बनाएं पासपोर्ट

शिमला — विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि विभिन्न राज्यों के मुख्य डाकघरों में पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में देश के नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन की सुविधा प्रदान की जाएगी। विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार करना है। विदेश मंत्रालय की इसी पहल के तहत हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला के अतिरिक्त अब पालमपुर में 21 मार्च और हमीरपुर में 24 मार्च से मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। अब इन्हीं केंद्रों पर पासपोर्ट से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा सकेंगी तथा सभी आवेदकों को पुलिस सत्यापन के बाद उनके द्वारा दिए गए पते पर पासपोर्ट जल्द जारी किए जाएंगे। विदेश मंत्रालय की पहल के तहत  प्रदेश में दो और जगह पासपोर्ट सुविधा मिलने से लाखों आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी। पासपोर्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के आवेदक वेबसाइट तथा टोल फ्री नंबर 1800-258-1800 पर संपर्क कर सकते हैं।