पुराने शीतला पुल का जल्द बदलेगा लुक

चंबा – शहर के पुराने शीतला पुल की बिगड़ी हालत में सुधार को लेकर डीसी चंबा की ओर से सात लाख रुपए की राशि जारी की गई है। पुल का मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा। गुरुवार से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने शीतला पुल का मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य भी आरंभ कर दिया है। यह जानकारी सुल्तानपुर वार्ड के पार्षद करतार सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि देखरेख के अभाव में पुराने शीतला पुल की हालत काफी बिगड़ चुकी थी। पुल के बीचोंबीच गड्ढे पड़ने और लकड़ी की रेलिंग टूटने से लोगों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई थी। उन्होंने बताया कि इस पुराने पुल से रावी के दूसरे छोर में बसे ओबडी व माई का बाग मोहल्ले के अलावा दर्जनों पंचायतों के लोग आवाजाही करते हैं। करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि अब जबकि जल्द नया बस अड्डा कसाकडा शिफ्ट होने जा रहा है ऐसे में पुल पर लोगोां की आवाजाही ओर बढ़ जाएगी। जिस कारण पुल की खराब हालत से कोई भी अप्रिय घटना पेश आ सकती थी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को डीसी सुदेश मोख्टा के समक्ष प्रभावी तरीके से उठाकर पुल के मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य के लिए बजट मांगा गया था। करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि डीसी सुदेश मोख्टा ने मांग पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए सात लाख रुपए जारी कर दिए हैं। उन्होंने पुल के मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य के लिए राशि जारी करने पर डीसी सुदेश मोख्टा का आभार भी प्रकट किया है।