पैराडाइज के संजय को दो गोल्ड मेडल

चुवाड़ी – आस्ट्रिया के ग्राज में संपन्न स्पेशल वर्ल्ड विंटर ओलंपिक में पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर के संजय कुमार ने दो गोल्ड मैडल हासिल कर संस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। इससे पहले दक्षिण कोरिया में संपन्न वर्ल्ड विंटर ओलंपिक में भी संजय कुमार ने दो गोल्ड मैडल हासिल किए थे। आस्ट्रिया में संपन्न वर्ल्ड विंटर ओलंपिक में भारत ने कुल 73 मेडल हासिल किए हैं, जिसमें हिमाचल के विशेष बच्चों ने आठ स्वर्ण, पांच रजत व सात कांस्य सहित कुल बीस पदक अपनी झोली में डाले हैं। पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर के एमडी अजय चंबयाल ने बताया कि संस्थान के दो बच्चों संजय कुमार व कंचन का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। इन बच्चों ने विभिन्न अभ्यास सत्रों से गुजरते हुए 14 से 25 मार्च तक आस्ट्रिया के ग्राज शहर में आयोजित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जहां संस्थान के संजय कुमार ने स्नोबोर्ड गेम में दो गोल्ड मैडल झटके हैं। अजय चंबयाल ने कहा कि संस्थान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर पिछले काफी अरसे से कार्य रही है। उन्होंने स्पेशल वर्ल्ड विंटर ओलंपिक में दो गोल्ड मैडल जीतकर संस्थान का नाम रोशन करने वाले संजय कुमार को कामयाबी पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि संजय कुमार का चुवाड़ी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। संजय कुमार की इस सफलता की सूचना पाते ही पूरे भटियात उपमंडल में खुशी की लहर दौड़ गई है। बहरहाल, संजय कुमार ने दो गोल्ड मैडल जीतकर पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलवाई है।