प्रशिक्षु नर्सों ने रैंप पर बिखरे जलवे

कुल्लू – चामुंडा नर्सिंग संस्थान मौहल की प्रशिक्षु नर्सों ने विदाई समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर संस्थान के चेयरमैन वीके बाली थे। संस्थान की प्रधानाचार्या सुनी ठाकुर, परमात्मा, प्रशासनिक अधिकारी अनु बाली व प्रबंधक निदेशक सीपी बाली और स्टाफ  के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने संस्थान की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संस्थान की छात्राओं ने तीन वर्षों तक अनुशासन में रहकर कई तरह का ज्ञान हासिल किया है, उसी प्रकार समाज के बाहर रहकर भी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि यहां जो कुछ भी छात्राओं ने सीखा है, उसकी सीख समाज को भी देनी है, ताकि सीखा हुआ ज्ञान धरातल पर भी उतर सके। कार्यक्रम में छात्राओं का कैट वॉक आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर अंकिता शर्मा को मिस फेयरवल चुना गया। मिस पर्सनेलिटी पूजा सेन, मिस गोर्जियस शालिनी को चुना गया। मिस ऑल राउंडर के तौर पर कविता छेत्री का चयन किया गया। विदाई समारोह में छात्राओं ने पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी और पाश्चात्य धुनों पर नृत्य किया। लघु नाटिका के माध्यम से भी छात्राओं ने कई तरह के संदेश दिए। कार्यक्रम का आगाज संस्थान की तृतीय वर्ष छात्रा भारती देवी ने स्वागत भाषण दिया। कमलेश और उनके समूह ने हे शारदे मां, नेहा और उनकी सहेलियों ने आया रे गाने पर नृत्य किया। कौशल्या दमयंती ने नगमे हैं शिकवे हैं गीत गाकर माहौल को भावुक बना दिया। पूजा सेन ने हम हैं इक पल यहां, गायत्री और शीतल ने रंग बरसे पर गाने पर डांस किया।