फरीदाबाद में मेट्रो सेवा का विस्तार जल्द

फरीदाबाद – हरियाणा सरकार ने राज्य में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है। राज्य में जरूरत वाले क्षेत्रों में मेट्रो सेवा के प्रस्ताव तैयार किए जा चुके हैं। इनमें दिल्ली से कुंडली (सोनीपत) फरीदाबाद-गुरुग्राम, गुरुग्राम, मानेसर, बावल, चंडीगढ़, पंचकूला आदि के बीच मेट्रो सेवा शुरू करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि शहरों में सिटी बस सेवा को मजबूत किया जाएगा, वहीं फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक आने वाले छह माह में मेट्रो सेवा आरंभ होगी। दिल्ली के मुंडका से बहादुरगढ़ तक भी मेट्रो लिंक का निर्माण भी तेजी से जारी है। अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर फीडबैक भी लिया तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री की सादगी, व्यवहार और मिलनसार शैली की सराहना की