फर्रुखाबाद जेल पर बंदियों का कब्जा

फर्रुखाबाद — उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला जेल में रविवार को एक बंदी के अस्ताल से रैफर मामले पर बवाल हो गया। इसके बाद बंदियों ने छत पर चढ़कर जबरदस्त पथराव किया और जेल पर कब्जा कर लिया। बंदियों ने जेल में आगजनी की और पुलिस को जेल में घुसने नहीं दिया। सूचना पर पहुंचे अधीक्षक, प्रभारी डीएम, एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम ने बंदियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बंदी नहीं माने। पथराव में प्रभारी डीएम, जेल अधीक्षक समेत समेत कई लोग घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक बवाल अभी जारी है। रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जिल जेल के बंदी अतुल कुमार का डाक्टर नीरज और बंदी रक्षक संतोष से विवाद हो गया। बंदी अपने साथी को लेहिया इलाज के लिए रैफर करने की बात कह रहे थे, जिसको लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच बंदी उग्र हो गए और नारेबाजी करते हुए बैरिकों से बाहर निकल आए। बंदियों ने प्रांगण में आग लगाकर पथराव शुरू कर दिया। कुछ बंदियों ने जेल के अंदर रखे गत्ते के कार्टून व कबाड़ में आग लगा दी, इस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। हालांकि आग कुछ देर में बुझ गई। घटना के पीछे थाना राजेपुर क्षेत्र का एक बंदी अतुल बताया जा रहा है। अतुल काफी समय से जिला जेल के अस्पताल में कमर दर्द का इलाज करा रहा था। शनिवार को जिला जेल के डा. नीरज चौहान ने अतुल को डिस्चार्ज किए जाने की रिपोर्ट जेल अधीक्षक को भेज दी थी। रविवार सुबह जब बंदीरक्षक उसे बैरक की ओर ले जाने लगा तो अतुल बंदीरक्षक से भिड़ गया, जिसके तुरंत बाद जेल का अलार्म बज गया। इससे पहले कि जेल प्रशासन और बंदीरक्षक कैदियों को नियंत्रण में कर पाते, कैदी बैरकों की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव शुरू कर दिया। बचाव में आए बंदीरक्षक काफी देर तक कैदियों का गुस्सा शांत होने का इंतजार करते रहे लेकिन इसी दौरान कुछ कैदियों ने जेल के कंबल व गद्दों में आग लगा दी।